परमस्नेही मेरे वृहत परिवार के साहित्य मनीषियों,
मुझे आपसे साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कल 13 अगस्त 25 को भारतीय रजिस्टर्ड डाक द्वारा "प्रतिलिपि क्रिएटर्स अवार्ड" का फ्रेम किया हुआ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ.
हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में सबसे अधिक लेखकों और पाठकों से जुड़े वेबसाइट #प्रतिलिपि के द्वारा 9 दिसम्बर 2024 से कहानी और धारावाहिक लेखन पर ऑनलाइन फेलोशिप कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. उस कार्यक्रम के बाद 30 मई 2025 तक कम से कम 50 भाग का धारावाहिक लिखना था और उसे #प्रतिलिपि के वेबसाइट पर प्रकाशित करना था. हर एक भाग में 1000 या उससे अधिक शब्द होना अनिवार्य था.
जो 100 या उससे अधिक भाग का धारावाहिक लिख पाएंगे उन्हें 100 पार्ट चैंपियन माना जाएगा. उसके पारितोषिक के रुप में उन्हें फ्रेम किया हुआ "प्रतिलिपि क्रिएटर्स अवार्ड" दिया जायेगा. मैंने निश्चित अवधि में 100 भाग का धारावाहिक "माँ की मेहंदी सीजन 2" प्रकाशित किया था. उसी के फलस्वरूप मुझे यह अवार्ड प्राप्त हुआ है. मैंने उस अवार्ड को अनबॉक्स करते हुए एक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल "marmagyanet" पर अपलोड किया है. आप इसे देखें और चैनल को सब्सक्राइब करें. अपने विचार भी कमेंट में अवश्य लिखें.
आपके आशीर्वाद और स्नेह के शब्द मुझे लेखन के लिए प्रेरित और ऊर्जस्वित करते रहेंगे. अपने विचार अवश्य लिखे. सादर ❗
--ब्रजेन्द्र नाथ
यूट्यूब लिंक :
https://youtu.be/xevEPv83VTI?si=s5r65xHR-TuubsT0