Followers

Sunday, December 22, 2019

बिखेरना आसान है, समेटना कठिन है (कविता)

#BnmRachnaWorld
#poeminspirational



बिखेरना आसान है, समेटना कठिन है

सजाये हुये घर को यूं ना बर्बाद करो।
बिखेरना आसान है, समेटना कठिन है।


एक महल जो दे रहा चुनौती
उंचे गगन में सिर उठाये तना है।
उसकी नींव में पलीता लगाओ मत
कितनों की पसीने की बूंद से बना है।
उसको हवाले मत करो आग के
जलाना आसान है, बुझाना कठिन है।


सम्बन्धों की सेज पर खुशबुओं को
सुगन्ध भरे फूलों से खूब महकाना है।
पूर्वाग्रहो के हर्फों से उकेरी गयी चादर को
सरहद के पार कहीं दूर फेंक आना है।
रिश्तों की डोर को, हवाले मत करो गांठ के
कि तोड़ना आसान है, जोड़ना कठिन है।


पेड़ की डालों को ऐसे झुकाओ मत
फलों से लदे हैं, सुस्वाद से सराबोर हैं।
लचक गयी डाल तो फल टपक जायेंगे
बांटते हैं स्नेह और ममता पोर पोर हैं।
जड़ों को सींचना कभी ना छोड़ना
सोखना आसान है, सींचना कठिन है।

वातावरण में ब्याप्त हो रहा कोलाहल है,
विष वमन हो रहा, फैल रहा हलाहल है।
क्या हो गया है, हर ओर क्यों शोर है?
कोई तो हो, जो सोचे, क्या फलाफल है?
इस यज्ञ में, दें अपनी आहुति, मिट जाएं,
अब मिटना आसान है, जीना कठिन है।

सजाये हुए घर को यूं ना बिखराओ 
कि बिखेरना आसान है, समेटना कठिन है।

©ब्रजेंद्रनाथ

Thursday, December 5, 2019

तलवारों से खेलो बेटियों (कविता)

#BnmRachnaWorld
#womenempoermentpoem














हैदराबाद में हाल में हुए रेपकांड और उसके बाद जलाए जाने की घटना से व्यथित हूँ। यह सरकार और समाज संवेदना विहीन हो गया है, तभी ऐसी घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। अब बेटियों को ही खड़ग उठाना पड़ेगा। इसी ललकार की अभिव्यक्ति है, मेरी यह कविता, "तलवारों से खेलो बेटियों" सुनें:


तलवारों से खेलो बेटियों

नमन, वंदन, क्रंदन, विलपन, अब छोड़ो बेटियों,
खड्ग थामो, भुजा उठा, तलवारों को तोलो बेटियों!

पौरुषविहीन यह समाज, घाव तुम कबतक झेलोगी,
रणभेरी बजा, रणचंडी बन, वारों से खेलो बेटियीं।

जो नापाक हाथ बढ़े, उसको विलग करो कबंध से,
जो कुदृष्टि पड़े तुम पर, नोंच आंखों को, खेलो बेटियों।

क्रोध का मत करो शमन, ज्वाला को धधकाओ,
गर काल सामने आ जाये, संहारों से खेलो बेटियों।

बीते दिन जब कैंडिल लेकर मार्च किया करते थे,
आज के महासमर में, हथियारों से खेलो बेटियों।

ललकार रही यह कायनात, लांघो देहरी बनो प्रलय,
अत्याचारी, बलात्कारी के नरमुंडों से खेलो बेटियों।

तुम बन जा विद्युत - वज्र, गिरो उनको झुलसा दो,
व्यभिचारियों के अंगों के शतखंडों से खेलो बेटियों।

दमन, विष वमन, विभेदन, उत्पीड़न का अंत करो,
शेष नहीं अब समर, मत वारों को झेलो बेटियों।

जबतक न मिटे अनाचार अभियान नहीं रुकने देना,
जबतक जागे न जगत, ललकारों से खेलों बेटियों।

क्रंदन, विलपन, नमन, वंदन अब छोड़ो बेटियों,
भुजा उठा, खड्ग उठा, तलवारों से खेलो बेटियों!

©ब्रजेंद्रनाथ

इस कविता को मेरे यूट्यूब चैनल marmagya net के नए है दिए गए लिंक पर मेरी आवाज में सुनें और अपने विचार अवश्य दें। आपके विचार मेरे लिए बहुमूल्य हैं।

Link: https://youtu.be/c9ojBIFms-s


माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld #Durgamakavita #दुर्गामाँकविता माता हमको वर दे   माता हमको वर दे । नयी ऊर्जा से भर दे ।   हम हैं बालक शरण तुम्हारे, हम अ...