#BnmRachnaWorld
#patriotic essay
(तस्वीर गूगल से साभार)
कैसी हो देशभक्ति?
सीमा पर लड़ना देशभक्ति है। परंतु सिर्फ सीमा पर लड़ना ही देशभक्ति नहीं है। देश में रहते हुए देश के लिए जीना भी देशभक्ति है। कैसे?
अगर आप सामान्य जीवन जीते हुए निर्धारित नियमों का पालन करते हैं, तो आप देशभक्त हैं। अगर आप अपनी जरूरत के मुताबिक जल का उपयोग करते हैं, अगर आप अनावश्यक बिजली नहीं जलाते हैं, (जिसमें अनावश्यक टीवी देखना भी है), अगर आप छोटे-छोटे काम के लिए थोड़ा चलकर पेट्रोल बचाते हैं, अगर आप सारे पेमेंट डिजिटली करते हैं, अगर आप सरकारी कामों के लिए अतिरिक्त सेवा शुल्क नहीं देते हैं, अगर होटलों में टिप नहीं देते हैं, अगर आप राजधानी या अन्य प्रीमियम ट्रेनों में सर्विस देने वाले को टिप नहीं देते हैं, अगर आप किसी भी दफ्तर में भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध पी एल आई दाख़िल कर संघर्ष करते हैं, अगर आप किसी भी पद पर रहते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, अगर आप नेता के रूप में देश की सेवा करते हुए सरकारी सुविधाओं का कम से कम उपयोग करते हैं, अगर आप शिक्षक के रूप में अपने आचरण द्वारा विद्यर्थियों में अच्छे आचरण के बीज डालते हैं, अगर आप किसी भी गलत कार्य के विरुद्ध संघर्ष के लिए उठ खड़े होते हैं, अगर उच्च पद पर आप अपने कार्यों के निष्पादन में पारदर्शिता अपनाते हैं, अगर आप अपने व्यवसाय के किसी भी क्षेत्र में ग्राहकों का ख्याल रखते हुए ईमानदारी बरतते हैं, अगर आप देश के अंदर स्थित जयचंदों को समूल नष्ट करने का कड़ा कदम उठाते हैं, अगर आप देश में कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए सबकुछ करने को तैयार रहते हैं, तो आप देशभक्ति को ओढ़ने, सोने , बिछाने और हृदय में उतारने वाले सबसे बड़े देशभक्त हैं।
©ब्रजेन्द्रनाथ
19 comments:
सही है
आदरणीय, डॉ रूपचंद्र शास्त्री "मयंक" सर, मेरी इस रचना को चर्चा मंच के बुधवार के विवेचन में शामिल करने के लिए आपका हृदय तल से आभारी हूँ। सादर!--ब्रजेंद्रनाथ
आदरणीया अनीता जी,नमस्ते👏! मेरे उत्साहवर्धन के लिए आपका हृदय तल से आभारी हूँ। सादर!--ब्रजेंद्रनाथ
सत प्रतिशत सच है! सिर्फ सीमा पर जाकर लड़ाई करना ही देश भक्ति नही है देश के सभी नियमों का पालन करना देश भक्ति है🙏🙏🙏🙏🙏
सटीक लेख .... हम अपने देश के लिए छोटे छोटे काम कर भी देश के प्रति अपनी भक्ति दिखा सकते हैं ...
आदरणीया संगीता स्वरूप जी, आपके उत्सावर्धक उदगारों से अबगीभूत हूँ। हृदय तल से आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
आदरणीया मनीषा गोस्वामी जी, आजके सकारात्मक उदगार सृजन के लिए ऊर्जस्वित करते रहेंगे। सादर आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
बहुत सही कहा आपने...
देशभक्ति से ओतप्रोत इस लेख के लिए साधुवाद 🙏
आदरणीया डॉ वर्षा जी, आपके सह्रदय और सार्थक उदगार हमें सृजन के लिए प्रेरित करते रहेंगें। सादर आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
सशक्त सृजन ।
आपकी रचनाओं में साहित्यिक परिपक्वता स्पष्ट झलकता है, राष्ट्रवाद का सिद्धांत अपनी जगह है, हर एक नागरिक को अपने स्तर पर राष्ट्र हित में कुछ न कुछ ज़रूर करना चाहिए - - साधुवाद सह।
आदरणीय शांतनु जी,नमस्ते👏! आपके उत्साहवर्धन से अभिभूत हूँ। आपका हृदय तल से आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
आदरणीया अमृता तन्मय जी, नमस्ते👏!
आपके सकारात्मक टिप्पणी मुझे सृजन के लिए प्रेरणा देती रहेगी
। आपका हृदय तल स्व आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
बहुत सुंदर पोस्ट सही मायने में मन में जज्बा हो तो देश के लिए हम कुछ भी कर सकते है।
आदर्श लेख।
बहुत बहुत सुन्दर देश धर्म को अभिव्यक्त करता लेख |देश भक्ति तो हमारे हर कर्म में निहित है |बिलकुल सच लिखा आपने |
बहुत ही अच्छी प्रेरणादायी पोस्ट।
आदरणीया कुसुम कोठारी (मन की वीणा) जी,नमस्ते👏! आपके उत्साहवर्धक उदगार मुझे सृजन के लिए प्रेरित करते रहेंगे! सादर आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
आदरणीय आलोक सिन्हा जी, नमस्ते 👏! मेरा उत्साहवर्द्धन करने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
आदरणीय जयकृष्ण राय तुषार जी, नमस्ते👏! आपका हृदय तल से आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
Post a Comment