Followers

Friday, October 20, 2023

माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld

#Durgamakavita

#दुर्गामाँकविता










माता हमको वर दे 

माता हमको वर दे
नयी ऊर्जा से भर दे ।  

हम हैं बालक शरण तुम्हारे,
हम अबोध हैं, प्यारे - प्यारे
आत्मशुद्धि पर हो ध्यान हमारा,
बुद्धि मेरी प्रक्षालित कर दे । 
माता हमको वर दे

शक्ति दो कि हम हों बलवान,
भक्ति दो कि हम हैं नादान
अंतरतम के गह्वर में
साधना - बल प्रखर दे
माता हमको वर दे ।

माँ, तुझमें ब्रह्माण्ड लय है,
तेरे भ्रूभंग में विकट प्रलय है
जीवन में सतत प्रगति का,
भाव सदा तू भर दे
माता हमको वर दे ।

मेरी त्रुटियों को दूर करो,
मेरी कमियों को दूर करो
मैं अपने देश का मस्तक,
उन्नत करूँ, बल भर दे
माता हमको वर दे ।


राष्ट्रप्रेम की उत्कट इच्छा,
अग्नि पथ पर प्रबल परीक्षा
कोई विपदा आ जाये तो
रण नाद का वारिद स्वर दे
माता हमको वर दे

©ब्रजेन्द्र नाथ 

प्रतिलिपि क्रिएटर्स अवार्ड

  परमस्नेही मेरे वृहत परिवार के साहित्य मनीषियों, मुझे आपसे साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कल 13 अगस्त 25 को भारतीय रजिस्टर्ड डाक द्...