Followers

Saturday, February 15, 2014

स्त्री तुम हो जानकी (कविता)

#BnmRachanaWorld

#hindi poetry_#women's day


स्त्री तुम हो जानकी


तुम हो जानकी सी मानवी
स्त्री तुम हो जानकी
धरती के गर्भ से,
श्रम के हल से, निकली,
रूप लेती मानवी.
स्त्री तुम हो जानकी सी मानवी.

तुम जबसे आयी जग में
मर्यादाएं होती निर्धारित तेरे लिए,
बचपन में गुड़ियों संग,
उसके बाद सखियों संग
फिर पति संग,
तत्पश्चात बच्चों संग,
जीवन भर धाराओं में बंटी-बंटी,
बहती रही निर्झर जाह्नवी,
स्त्री तुम हो जानकी सी मानवी

तूने बांटी खुशियां सारी,
घर-आँगन, जन-जन,
समेटे अपने सपने क्षण-क्षण,
तू कंचन की नहीं करती अभिलाषा,
फिर न कहीं हर ले
कोई रावण.

तू आंसुओं की नीरबहता निर्झर,
और जीवन तेरा एकांत,
पहरों में घिरा अशोक-वन.
तुझे देनी है अग्नि परीक्षा
जीवन में पल-पल, क्षण-क्षण.

पर तू शक्ति - स्वरूपा हो ,
भरती रही उत्साह नयी,
तुम हो  जानकी सी मानवी.

--ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र.
    जमशेदपुर|

No comments:

प्रतिलिपि क्रिएटर्स अवार्ड

  परमस्नेही मेरे वृहत परिवार के साहित्य मनीषियों, मुझे आपसे साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कल 13 अगस्त 25 को भारतीय रजिस्टर्ड डाक द्...