Followers

Thursday, April 28, 2016

Janmadin 2014..Hindi mein..(कविता)

#bnmpoems
शानू के जन्मदिन २८-१२-२०१३ पर लिखकर भेजी गयी कविता की पंकितयां

जन्म दिन तुम्हारा मंगलमय हो.

नयी शक्ति हो भुजाओं में,
नया प्रवाह हो शिराओं में
नए क्षेत्र मेंनयी राह में,
सर्वत्र तुम्हारी जय हो,
जन्म दिन तुम्हारा मंगलमय हो!!
स्वयं में विश्वास प्रबल हो,
अग्रिम पथ का ध्येय अटल हो,
जीवन रन में डरो  तुम,
हर दिशा  में विजय विजय हो.
जन्म दिन तुम्हारा मंगलमय हो.!!

बाधाओं से डरो  तुम,
विघ्नो के आगे झुको  तुम,
जीवन रथ ले बढे  चलो,
आरोहण तेरा  अभय हो.
जन्म दिन तुम्हारा मंगलमय हो.!!


  

चिनमय के जन्मदिन ११-०५-२०१४ पर जोड़ी गयी पंकितयां

तुझमें है नयी सोच की नयी दिशा,
तुम देते हो जटिल प्रश्नों के सरल जवाब,
तू कठीण स्थिति को लेते हो सम्हाल,
तू हरदम रखते सबका खयाल।

तुम फहराये हो विजय रथ,
चाहे  क्यों न प्रलय हो
जन्मदिन तुम्हारा मंगलमय हो.




शुभेंदु के जन्मदिन २४-०5-२०१४ पर जोड़ी गयी पंक्तियाँ

तुझमेंहै अदम्य उत्साह,
चेतना का अनवरत प्रवाह,
तुममें है सहिष्णुता-सेवा-भाव,
तुममें है दया का सहज स्वभाव।

इन्ही गुणों से जीवन  तेरा जगमग हो,
जन्मदिन तुम्हारा मंगलमय हो।


No comments:

प्रतिलिपि क्रिएटर्स अवार्ड

  परमस्नेही मेरे वृहत परिवार के साहित्य मनीषियों, मुझे आपसे साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कल 13 अगस्त 25 को भारतीय रजिस्टर्ड डाक द्...