Followers

Thursday, February 2, 2023

चंदा रे शीतल रहना (कविता) #गीत

 #BnmRachnaWorld

#moon #chandaresheetalrahana










चंदा रे शीतल रहना 

जगत भर को तपन से त्राण देने के लिए
करोड़ों को सुधा का दान देने के लिए.
चंदा रे  शीतल रहना - 2

सूरज की तपन लेकर के
तू करता है अवशोषण.
छिटकाई जो तूने किरण,
करती चित्त का है शमन.
तू उज्जवलता  का जग को दे रहा है दान रे
तू मानवता का हरदम रख रहा है मान रे.
चंदा रे तू अविचल  रहना.
चंदा रे  शीतल   करना - 2

तुझे शिव ने किया धारण
तेरा विस्तार ज्यों वामन.
हुआ समुद्र का मंथन
तेरा जनम, एक रतन.
अम्बर के सितारों में तू गोलाकार है
ह्रदय में, नयन में, तू ही बस साकार है.
चंदा रे अचंचल  रहना.
चंदा रे शीतल  रहना - 2

विश्व में विष का शमन
बुद्धि में प्रभु का मनन.
कराता ईश का वंदन
हमारे रुके नहीं चरण.
तेरी उपमा है दी जाती, तू मामा है बच्चों का,
तेरी महिमा सुहाती है, तू प्रेमा के मुखड़े सा

चंदा रे, अविरल रहना.
चंदा रे,  शीतल रहना - 2

©ब्रजेन्द्रनाथ

इस कविता को संगीत बद्ध  किया गया है. इसके यूट्यूब लिंक के लिए नीचे की तस्वीर पर क्लीक करें...




16 comments:

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीया Yashoda Agrawal जी,नमस्ते 🙏❗️मेरी इस रचना को कल, 05 फरवरी के चर्चा अंक में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार 🌹❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

अनीता सैनी said...

जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (०५ -०२-२०२३) को 'न जाने कितने अपूर्ण प्रेम के दस्तक'(चर्चा-अंक-४६३९) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर

Onkar said...

बहुत सुंदर

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीया अनिता सैनी जी, नमस्ते 🙏❗️मेरी इस रचना को चर्चा अंक में सम्मिलित करने के लिए हार्दिक आभार 🌹❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीय ओंकार जी, नमस्ते 🙏❗️
मेरी रचना की सराहना के लिए हार्दिक आभार! कृपया मेरी आवाज में संगीतबद्ध इस रचना को दिए गए लिंक पर सुनें और वही पर अपने विचार भी लिखें. सादर abhaar🌹❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

नूपुरं noopuram said...

आज यह जाना है !
चाँद भी सुरीला है !
बच्चों का मामा है !
मीठा बताशा है !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर और सरा्हनीय गीत।

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीया नूपुरम नमस्ते 🙏❗️
मेरी रचना पर आपके उत्साहवर्धक उदगारों से अभिभूत हूँ.
हार्दिक आभार!
कृपया मेरी आवाज में संगीतबद्ध इस रचना को दिए गए लिंक पर सुनें और वही पर अपने विचार भी लिखें. सादर आभार 🌹❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीय रुपचंद्र शास्त्री सर,
नमस्ते 🙏❗️
मेरी रचना परआपके उत्साहवर्धक उदगार मेरे लिए पुरस्कार की तरह है. हार्दिक आभार ❗️
कृपया मेरी आवाज में संगीतबद्ध इस रचना को दिए गए लिंक पर सुनें और वही पर अपने विचार भी लिखें. सादर आभार 🌹❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

डॉ 0 विभा नायक said...

सर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आपका यू ट्यूब चैनल बहुत बढ़िया है,बधाई🌈🌈

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीया डॉ विभा नायक, नमस्ते 🙏❗️
आपके उत्साहवर्धन से अभिभूत हूँ. आप मेरा चैनल विजिट करते रहें और अपने विचार अवश्य लिखें... सादर आभार ❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

MANOJ KAYAL said...

लाजबाब

मन की वीणा said...

बहुत सुंदर प्रस्तुति आदरणीय।

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीया कुसुम कोठारी (मन की वीणा) जी, नमस्ते 🙏❗️ आपके उत्साहवर्धन से अभिभूत हूँ. आप मेरा चैनल विजिट करते रहें और अपने विचार अवश्य लिखें...आप दिए गए यूट्यूब के लिंक इस कविता की लयात्मक प्रस्तुति अवश्य सुनें. सादर आभार ❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीय Manoj Kayal जी,
आपके उत्साहवर्धन से अभिभूत हूँ. आप मेरा ब्लॉग विजिट करते रहें और अपने विचार अवश्य लिखें...आप दिए गए यूट्यूब के लिंक इस कविता की लयात्मक प्रस्तुति अवश्य सुनें. सादर आभार ❗️--ब्रजेन्द्र नाथ

विमल कुमार शुक्ल 'विमल' said...

बहुत सुन्दर गीत, आदरणीय

माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld #Durgamakavita #दुर्गामाँकविता माता हमको वर दे   माता हमको वर दे । नयी ऊर्जा से भर दे ।   हम हैं बालक शरण तुम्हारे, हम अ...