#BnmRachnaWorld
#holiparkavita
परम स्नेही मित्रों,
आपको और आपके समस्त परिवार को होली की अनंत, असीम, अशेष शुभकामनाएँ!
होली में इस बार अलग रंग जमायें
होली में इसबार अलग रंग जमायें
होली को इसबार कुछ खास बनायें।
ऐसे रंग पोत लिए अपने चेहरों पर ,
हो गए जुदा उनसे जो हैं बसे अंदर।
अन्दर के रंगों में विश्वास जगायें।
होली को इस बार कुछ खास बनायें।
अफसाने गा चुके मुहब्बतों के
कसीदे सजा चुके उल्फतों के।
होली में प्रेम का पुख्ता अहसास जगायें।
होली को इस बार कुछ खास बनायें।
वो झोपड़ी जो है गली के मुहाने पर
कोई बेरंग सवाल है, जमाने पर।
इस होली वहां का सन्त्रास मिटाएं।
होली को इस बार कुछ खास बनायें।
गेंदे, गुलाब, जूही, चम्पा और चमेली
चमन में हैं रंगों का मेला मेरी सहेली।
चलो इस बार कुछ पलाश उगायें।
होली को इस बार कुछ खास बनायें।
वे बच्चे जो बीन रहे बचपन में कचरे,
उनको लौटा दें उनके सपने सुनहरे।
उनके उड़ान का एक आकाश बनायें।
होली को इस बार कुछ खास बनायें।
सीमा पर जो डटे हैं देश के प्रहरी
उनसे ही होली है हमारी रंगों भरी
उनके लिये सीने में आग धधकाएँ।
होली को इस बार कुछ खास बनायें।
सड़कों पर बैठ जाते हैं, भ्रम से जो ग्रस्त हैं,
सियासत में फंसकर जो झूठ में व्यस्त हैं।
उनके दिलों में सच का सुवास बसाएँ।
होली को इसबार कुछ खास बनायें।
सियासत में मिटे विवाद, राष्ट्र हो प्रथम,
आपस में प्रेम हो, नहीं हो कोई बेशरम।
दिलों में निष्कामता का उजास फैलाएं।
होली को इसबार कुछ खास बनाये।
©ब्रजेंद्रनाथ
8 comments:
जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार(१९-०३ -२०२२ ) को
'भोर का रंग सुनहरा'(चर्चा अंक-४३७३) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर
आदरणीया अनिता जी, नमस्ते! रंगों भरी होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ। मेरी इस रचना को कल के चर्चा अंक के लिए चयनित करने के लिए हार्दिक आभार!--ब्रजेंद्रनाथ
बहुत सुंदर
आदरणीय ओंकार जी, नमस्ते! आपके उत्साहवर्धक उदगार के लिए हार्दिक आभार! रंगों से भरी होली की अशेष शुभकामनाएँ!--ब्रजेंद्रनाथ
बहुत सुंदर सृजन।
बहुत सुंदर और कोमल भावों की सहज सुंदर अभिव्यक्ति।
आदरणीया कुसुम कोठारी (मन की वीणा) जी, नमस्ते👏! मेरी रचना पर आपके उतसाहवर्धक शब्द मुझे ऊर्जस्वित करते रहेंगे! आपका हॄदय तल से आभार!
रंगों भरी होली की अशेष शुभकामनाएँ!💐!--ब्रजेंद्रनाथ
आदरणीया जिज्ञासा सिंह जी, नमस्ते👏! मेरी रचना की सराहना के लिए हृदय तल से आभार! रंगों और उमंगों भरी होली की अशेष शुभकामनाएँ!--ब्रजेंद्रनाथ
Post a Comment