#BnmRachnaWorld
#Durgamakavita
#दुर्गामाँकविता
माता हमको वर दे
माता हमको वर दे।
नयी ऊर्जा से भर दे ।
हम हैं बालक शरण तुम्हारे,
हम अबोध हैं, प्यारे - प्यारे।
आत्मशुद्धि पर हो ध्यान हमारा,
बुद्धि मेरी प्रक्षालित कर दे ।
माता हमको वर दे।
शक्ति दो कि हम हों बलवान,
भक्ति दो कि हम हैं नादान।
अंतरतम के गह्वर में
साधना - बल प्रखर दे।
माता हमको वर दे ।
माँ, तुझमें ब्रह्माण्ड लय है,
तेरे भ्रूभंग में विकट प्रलय है।
जीवन में सतत प्रगति का,
भाव सदा तू भर दे ।
माता हमको वर दे ।
मेरी त्रुटियों को दूर करो,
मेरी कमियों को दूर करो।
मैं अपने देश का मस्तक,
उन्नत करूँ, बल भर दे।
माता हमको वर दे ।
राष्ट्रप्रेम की उत्कट इच्छा,
अग्नि पथ पर प्रबल परीक्षा।
कोई विपदा आ जाये तो
रण नाद का वारिद स्वर दे।
माता हमको वर दे।
©ब्रजेन्द्र नाथ