Followers

Thursday, February 14, 2019

14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमला पर कविता

#BnmRachnaWorld
#patriotic#Hindipoem

पुलवामा आतंकी हमले पर मेरे आक्रोश की अभिब्याक्ति स्वरुप कुछ पन्क्तियाँ:

धरा पुकारती, गगन पुकारता
जलाओ आग सीने में, वतन पुकारता।
जो रच रहे षड्यंत्र देश के विखंडन का,
उनके मान- मर्दन को प्रण पुकारता।

जो छद्म युद्ध कर रहे, उन्हें दिखा दो।
छिप के वार कर रहे, उन्हें सिखा दो।
क्रुद्ध हिन्द कितना कराल होता है।
त्रिशूल पर सवार कैसे महाकाल होता है।

क्षत विक्षत लाशों की ढेर से
एक लिंग प्रकट होंगे ले मशाल लाल
लेलिह्य जिह्वा से रक्तपान के लिए
रणचंडी सजायेगी एक नया थाल।

देश के सब्र का टूट गया बाँध अब
बलिदानी जत्थो का समर्पण पुकारता।
जो रच रहे षडयंत्र देश के विखंडन का
उनके मान मर्दन को प्रण पुकारता।

ब्रजेन्द्रनाथ 


No comments:

प्रतिलिपि क्रिएटर्स अवार्ड

  परमस्नेही मेरे वृहत परिवार के साहित्य मनीषियों, मुझे आपसे साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कल 13 अगस्त 25 को भारतीय रजिस्टर्ड डाक द्...