#BnmRachnaWorld
#satirepolitical
#satirepolitical
केजरीवाल का चरित्र चित्रण
राजनीति में आये तुम, पैदा करने एक बवाल।
अन्ना को सीढ़ी बनाकर चढ़ गए ऊपर केजरीवाल।
तुम दिल्ली में थे बने मुख्य मंत्री जब पहली बार,
मंच पर खड़े हो गए लालू संग क्या मिटाने भ्रष्टाचार?
भ्रष्टाचार उन्मूलन की प्रतिबद्धता तुम्हारी उघड़ गयी,
आम जन की आशाओं की बगिया पूरी उजड़ गयी।
बालाकोट वायु सेना प्रहार के प्रमाण चाहिए थे तुमको?
सैनिकों के अद्भुत पराक्रम के प्रमाण चाहिए थे तुमको?
है हिम्मत तो सेना में भेजों अपनी कोई संतान,
दूर हो जायेगा, सैन्य - बल - जीवन का तेरा अज्ञान।
तुमने मुल्लों को दिया एक बड़ी राशि का मानदेय,
हिंदुओं के मंदिर पुजारी, हो गए तुम्हारे लिए हेय।
फिर जीतने पर क्यों गए आशीष मांगने मंदिर हनुमान?
लाज नहीं आयी तुमको, कद बढ़ाकर बन गए शैतान।
तुम्हारे दल के नेता, के हैं बड़े- बड़े दुष्टाचार,
इनकी मदद से दिल्ली के दूर करोगे भ्रष्टाचार!
तुम कपट मुनि एकतनु जैसा षड्यंत्र रचाते हो,
जनता को प्रतापभानु सा ठगते हो, विष फैलाते हो।
तुम्हारे कुकृत्यों का इतिहास भूल गयी जनता,
तुम्हारे फ्रीबी के फरेब में, छली गयी सीधी जनता।
कितने शाहीन बागों को पोषित करोगे केजरीवाल?
कितने अफ़ज़ल गैंग को मंडित करोगे केजरीवाल?
मनीष सिसोदिया की मेहनत से दिल्ली में जो हुए काम
उसका श्रेय खुद लेकर तुम चमकाए अपने नाम
जामिया, जे एन यू की घटनाओं पर चुप्पी साध
समय लिखेगा तेरे सारे कुकृत्यों का अपराध।
©ब्रजेंद्रनाथ
YouTube Link: Link: https://youtu.be/gJwq1-jF5LA
राजनीति में आये तुम, पैदा करने एक बवाल।
अन्ना को सीढ़ी बनाकर चढ़ गए ऊपर केजरीवाल।
तुम दिल्ली में थे बने मुख्य मंत्री जब पहली बार,
मंच पर खड़े हो गए लालू संग क्या मिटाने भ्रष्टाचार?
भ्रष्टाचार उन्मूलन की प्रतिबद्धता तुम्हारी उघड़ गयी,
आम जन की आशाओं की बगिया पूरी उजड़ गयी।
बालाकोट वायु सेना प्रहार के प्रमाण चाहिए थे तुमको?
सैनिकों के अद्भुत पराक्रम के प्रमाण चाहिए थे तुमको?
है हिम्मत तो सेना में भेजों अपनी कोई संतान,
दूर हो जायेगा, सैन्य - बल - जीवन का तेरा अज्ञान।
तुमने मुल्लों को दिया एक बड़ी राशि का मानदेय,
हिंदुओं के मंदिर पुजारी, हो गए तुम्हारे लिए हेय।
फिर जीतने पर क्यों गए आशीष मांगने मंदिर हनुमान?
लाज नहीं आयी तुमको, कद बढ़ाकर बन गए शैतान।
तुम्हारे दल के नेता, के हैं बड़े- बड़े दुष्टाचार,
इनकी मदद से दिल्ली के दूर करोगे भ्रष्टाचार!
तुम कपट मुनि एकतनु जैसा षड्यंत्र रचाते हो,
जनता को प्रतापभानु सा ठगते हो, विष फैलाते हो।
तुम्हारे कुकृत्यों का इतिहास भूल गयी जनता,
तुम्हारे फ्रीबी के फरेब में, छली गयी सीधी जनता।
कितने शाहीन बागों को पोषित करोगे केजरीवाल?
कितने अफ़ज़ल गैंग को मंडित करोगे केजरीवाल?
मनीष सिसोदिया की मेहनत से दिल्ली में जो हुए काम
उसका श्रेय खुद लेकर तुम चमकाए अपने नाम
जामिया, जे एन यू की घटनाओं पर चुप्पी साध
समय लिखेगा तेरे सारे कुकृत्यों का अपराध।
©ब्रजेंद्रनाथ
YouTube Link: Link: https://youtu.be/gJwq1-jF5LA
No comments:
Post a Comment