Followers

Wednesday, October 17, 2018

अमेरिका डायरी यू एस ए में 37 वाँ, और 38 वाँ दिन ( Day 37, 38)

#BnmRachnaWorld
#americatourdiary 




09-08-2018, इरवाइन, यू एस ए में 37 वाँ दिन (Day 37):
मित्रों, दो दिनों के बाद हमलोग लॉस एंजेल्स (LA), में Hollywood Hills, जहाँ Hollywood का मशहूर चिन्ह स्थित है, देखने जाना है। आज कुछ विशेष कहने के लिये नहीं है, इसलिए मैने सोचा है कि उसी की चर्चा की जाय।
Hollywood का नाम कैसे पड़ा, उसके बारे में मैने 12-07-2018 की अपनी अमेरिका डायरी के पन्ने में लिखा था। उसे मैं पुन: उदधृत करना चाहता हूँ। 1886 ई में H J Whitley, जो हालिवुड के पिता कहलाते हैं, की डायरी में एक वाकया इस तरह लिखा हुआ था, "1886 ई में जब मैं इस पहाड़ी पर अपना हनीमून मनाने आया हूँ तो मैने एक चाइनीज़ मूल के ब्यक्ति को वैगन में लकड़ी ले जाते देखा। उससे मैने पूछा, 'क्या कर रहे हो?' उसने अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में कहा, 'I holly-wood " मतलब था, मैं wood यानि लकड़ी को haul यानि ले जा रहा हूँ। यहीं से मैने इस पहाड़ और शहर का नाम Hollywood रख दिया, जो बाद में रजिस्टर्ड हो गया।" उसी हालिवुड की चर्चा आगे बढ़ाते हुए कुछ और बातों पर बात करेंगें।
Hollywood, US Film Induatry के केन्द्रीय स्थल के रूप में विकसित हुआ। यह क्षेत्र Cahuenga Valley का हिस्सा है, जो Santa Ana Mountains के उत्तर में स्थित है। 1912 ई तक बड़ी मोशन पिक्चर कम्पनियों ने लॉस एंजेल्स शहर में या उसके समीप में अपना प्रोडक्सन केंद्र स्थापित कर लिया था। 1900 ई के आसपास चलचित्रों के पेटेंट Thomas Edison के न्यू जर्सी स्थित Motion Picture Parent Comoany के अधीन थे। फिल्म निर्माण करने वाले इस कम्पनी के अनुबंध के तहत अक्सर निर्माण रोकने पर, इस कम्पनी के साथ न्यायिक प्रक्रिया में उलझा करते थे। उससे निजात पाने के लिए फिल्म निर्माणकर्ता, पश्चिम अमेरिका की तरफ रुख करना शुरु कर दिए, क्योंकि यहाँ एडिसन के पेटेंट नियम लागू नहीं होते थे। साथ ही इस क्षेत्र में मौसम खुशगवार था, जिससे फिल्म निर्माण के सेटों का निर्माण करना , स्थापित करना और उसे लम्बे समय तक कायम रखना आसान हो जाता था।
डायरेक्टर D W Griffith शायद हालिवुड में चलचित्र बनाने वाले पहले निर्माणकर्ता थे। उन्होने Biograph Comoany के लिये 17 मिनट की एक लघु फिल्म तैयार की थी, जिसका नाम था, "In Old California " (1910 ई)। Biograph Comoany शायद यू एस की पहली कम्पनी थी, जो हालिवुड में फिल्म निर्माण और प्रदर्शन कार्य दो दशक तक (1916 तक) करती रही। इस कम्पनी के मशहूर निर्देशक D W Griffith, और अभिनेताओं Mary Pickford, Lillian Gish, Linel Barrymore को जन्म दिया और मशहूर बनाया।
क्रमशः

10-08-2018, इरवाइन, यू एस ए में 38 वाँ दिन (Day 38):
हलाँकि Hollywood में मूवी थियेटर (चलचित्र प्रदर्शन स्थल) पर उस वर्ष 1910 ई में प्रतिबंध लगा दिया गया था, परंतु जब लॉस एंजेल्स ने उसका अधिग्रहण कर लिया, तब Nestor Motion Pictures Company द्वार Hollywood में किसी स्टुडियो द्वारा Oct 26, 1911 में शूट की गयी पहली फिल्म का निर्माण किया गया। Hollywood के पिता के रूप में मशहूर H J Whitley के घर को सेट के रूप में प्रयोग किया गया। Whitley Avenue और Hollywood Boulevard के मध्य में इस अनाम फिल्म का निर्माण किया गया था।
अक्टूबर 1911 में New Jersey की Centaur Co ने redhouse (यात्रियों की सुविधा के लिये बनाया गया घर) के पास Sunset Boulevard से लगे हुए पहली Hollywood स्टुडियो का निर्माण किया। इसके बाद 1920 ई तक Paramount, Warner Bros, RKO और Columbia Pictures ने अपने-अपने स्टुडियो सेट अप कर लिए थे। उससमय तक Hollywood देश का पाँचवाँ सबसे बड़ा उद्योग बन गया था।
1930 ई तक Hollywood में स्टुडियो पूरी तरह एकीकृत निर्माण, प्रदर्शन और वितरण को नियन्त्रित करने वाली कम्पनियों का मुख्य स्थान बन गया था। वहाँ 600 से अधिक फिल्मों का निर्माण प्रति वर्ष होने लगा था। इसतरह यहाँ की चमक -दमक के कारण Hollywood का नाम Tinseltown या "ड्रीम फैक्ट्री" के रूप में विख्यात हो गया था। Hollywood यू एस ए का सबसे बड़ा फिल्म निर्माण का केंद्र बन गया।
क्रमशः 

No comments:

माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld #Durgamakavita #दुर्गामाँकविता माता हमको वर दे   माता हमको वर दे । नयी ऊर्जा से भर दे ।   हम हैं बालक शरण तुम्हारे, हम अ...