Followers

Saturday, July 18, 2020

शिव जी पर पांच दोहे (कविता) #shiva

#BnmRachaWorld
#shivapoem#lordshivadoha



















शिव जी पर पांच दोहे

शशि सुशोभित सिर पर है, आशुतोष भगवान।
माथे से गंगा बहे, मुनि जन करते ध्यान।। (1)

अरि का करते नाश हैं, ले कर हाथ त्रिशूल।
शिव करते उद्धार हैं, मिटता विघ्न समूल।। (2)

जाप करें कैलाश पर, ले कर प्रभु का नाम।
ओम-ओम होता रहे, गूँजे आठों याम।। (3)

शंकर भोलेनाथ हैं, जग के पालनहार।
अपने भक्तों का सदा, करते हैं उद्धार।। (4)

शिव का नाम जपे चलो, पास न आये काल।
करेंगें सुरक्षा सबकी, गणदेव महाकाल।। (5)

©ब्रजेन्द्रनाथ



No comments:

पुस्तक समीक्षा - दीवार में एक खिड़की रहती थी

  दीवार में एक खिड़की रहती थी:  पाठकीय विचार  –ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र  विनोद कुमार शुक्ल (अभी उम्र 89 वर्ष) की यह पुस्तक अभी इसलिए चर्चित हो गई...