Followers

Thursday, March 26, 2020

कोरोना को मात देंगें बदलकर आचरण (कविता)

#BnmRachnaWorld
#coronaafterlockdown


25-03-2020 के 0:00 घंटे के बाद पी एम द्वारा 21 दिन के लॉक डाऊन की घोषणा के बाद जोड़ा गया:
परम स्नेही मित्रों,
आज आपके अपने शुद्ध साहित्यिक रचनाओं के चैनल marmagya net से 101 से अधिक सब्सक्राइबर्स के जुड़ने के बाद सेलिब्रेशन का समय है। परंतु देश कोरोना के वैश्विक संक्रमण की चपेट में जिसतरह आ चुका है और उसे सीमित करने के लिए जूझ रहा है, उसके बाद सेलिब्रेशन तभी होगा जब लोकडौन यानि चिकित्सकीय आपातकाल का यह समय 14 अप्रील के बाद संक्रमण पर अपेक्षित नियंत्रण को प्रभावी बना सकेगा। अब यह कविता सुने जिसमें एक सीधा संदेश है...
कोरोना को मात देंगे बदलकर आचरण

24 मार्च से इक्कीस दिन का लॉक डाउन लागू हुआ,
घर में रहना है, परिवार के बीच परिवार के साथ साथ ।
स्वयं रहें सुरक्षित, दूसरे भी हों स्वस्थ और आनंदित,
देश, समाज, विश्व का हो कल्याण, सबों के साथ।
कोरोना के विषाणुओं का करें समूल भंजन।
कोरोना को मात देंगें बदल कर अपने आचरण।

आज हर व्यक्ति एक योद्धा है कोरोना के साथ मचा है युद्ध
हर सांस के लिए असि धार पर चलेंगे, विषाणु के विरुद्ध।
घर में एकांतवास, मौका है स्वयं से स्वयं के सहकार का,
लांघो मत देहरी की रेखा, डर है कोरोना से साक्षात्कार का।
कोने में रहने से भागेगा कोरोना, उखड़ेंगे उसके चरण।
कोरोना को मात देंगे, बदल कर अपने आचरण।

हथियार कुछ भी नही, खाली हाथ घर में रहें
बाहर निकलकर, मस्ती में बनें नहीं स्वार्थी।
इस युद्ध में हम ही हैं अर्जुन हम ही हैं कृष्ण,
सारे भारतीय हैं योद्धा, सारे ही हैं महारथी।
इस युद्ध में निष्क्रीयता ही है हमारा स्यन्दन,
कोरोना को हरायेंगें, बदल कर अपने आचरण।

बाहर निकलकर, भीड़ में चलकर मत हो भ्रमित,
कोरोना क्या बिगाड़ेगी, सोच को मत कर विचलित।
यह राजा और रंक को करती समान रूप से व्यथित,
जब यह घुस जाएगी, फेफड़े होंगे बेकार गिरोगे भूलुंठित।
सामुदायिक दूरी बनाकर कोरोना का नियत करें मरण।
कोरोना को हरायेंगें बदल कर अपने आचरण।

आप जतायें स्नेह अपनों से, जुड़ें सिर्फ दूरभाष से,
दिलों से दिलों को मिलने दे, रखें शारीरिक दूरी।
घरों से निकलो तभी, जब हो बहुत बहुत जरूरी,
इस रण में सब शामिल हों, वरना जीत है अधूरी।
कोरोना के विषाणु का करेंगें होलिका दहन।
कोरोना को हरायेंगें, बदल कर आचरण।

हैं तैयार हम कोरोना को देने के लिए मात,
हैं तैयार हम करने को भीषण आघात।
इस लड़ाई में कोरोना को करेंगें समूल नष्ट,
कोरोना के सुदृढ प्राचीर को भी करेंगे ध्वस्त।
विषाणु पर हमेशा के लिए लग जायेगा ग्रहण।
कोरोना को हरायेंगें, बदल कर अपने आचरण।
©ब्रजेंद्रनाथ

यूट्यूब लिंक: https://youtu.be/KJk6UQJKT2U

No comments:

माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld #Durgamakavita #दुर्गामाँकविता माता हमको वर दे   माता हमको वर दे । नयी ऊर्जा से भर दे ।   हम हैं बालक शरण तुम्हारे, हम अ...