Followers

Saturday, March 28, 2020

यह युद्ध कोरोना का रोकेगा विस्तार (कविता) #coronawarriors

#BnmRachnaWorld
#coronawarriors




परमस्नेही आदरणीय साहित्यान्वेषी मित्रो,
आपको मैं शुद्ध साहित्यिक रचनाओं के चैनल "marmagya net" से जुड़ने का अनुरोध कर रहा हूँ, क्योंकि आजकी मेरी लिखी कविता "कोरोना योद्धाओं" की अग्रिम पंक्ति में जूझते लोगों के लिए है। कोरोना वायरस के कारण फैली इस वैश्विक महामारी में भारत में 21 दिनों के लॉक डाउन करके इसके विस्तार को रोकने की मुहिम में जो सबसे आगे यानि डॉक्टर,  पारामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिस, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे दुकानदार, ट्रक चालक, पम्प ऑपरेटर और ऐसे तमाम कोरोना योद्धाओं के प्रति मेरी यह कविता समर्पित है।
कोरोना योद्धाओं के लिए:

यह युद्ध कोरोना का रोकेगा विस्तार


इसमें आप ही हैं योद्धा, आप ही हैं सारथी,
गली, मुहल्लों, सड़कों पर लड़ाई है जारी ।
विकट संकटकाल है, क्रुद्ध महाकाल है,
सारा विश्व बना रणक्षेत्र, फैली है महामारी।
यह युद्ध कोरोना का रोकेगा प्रहार।
यह युद्ध कोरोना का रोकेगा विस्तार।

कोरोना से इस लड़ाई में जो है आगे आगे,
जो जीत तय करते है सेवा से भाग्य जागे।
जो रात दिन लगे हैं जीवन बचाने को,
परहित में जुटे है, कोरोना को भगाने को।

डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, पुलिस,
आवश्यक वस्तुओं के दुकानदार, वितरक।
पेट्रोल पम्प, गैस और सफाई कर्मी,
आपूर्ति श्रृंखला में लगे हुए ट्रक चालक।

इनके हौसलों को बढ़ाएं, रुकेगा अनाचार।
यह युद्ध कोरोना का रोकेगा विस्तार।

एक राह, एक लक्ष्य, एक प्रण
बढ़ चले, निरंतर कठिन सेवा व्रत।
छोड़ मोह माया को जूझ रहे अहर्निश
परहित प्राण रक्षा का ले सपथ, ले सपथ।

जो लगातार लगे है सेवा में रत है,
जान कर लगा रहे बाजी अपनी जान की,
संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए
परवाह नहीं कर रहे अपने प्राण की।

वे ही रोकेंगे कोरोना का अत्याचार,
यह युद्ध कोरोना का रोकेगा विस्तार।

कुछ कर सकते नहीं इस विकट काल में,
उनको तो दे सकते हैं थोड़ा सम्मान।
जब वे सेवा में जूझ रहे अस्पताल में
उनके परिजनों का थोड़ा तो रखे ध्यान।

समाज से इतना सा प्रेम चाहिए,
समाज से नही चाहिए कोई इनाम।
महान सेवा-रत-नायक- नायिकाओं को,
इज्जत मिले बस यही है अरमान।

उनके बारे में मत करें कोई दुष्प्रचार।
वे ही कोरोना का रोकेंगे विस्तार।

यह युद्ध कोरोना पर करेगा विकट प्रहार,
यह युद्ध कोरोना का रोकेगा विस्तार।
©ब्रजेंद्रनाथ
यूट्यूब लिंक: https://youtu.be/XWKviW7N1Vg

No comments:

माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld #Durgamakavita #दुर्गामाँकविता माता हमको वर दे   माता हमको वर दे । नयी ऊर्जा से भर दे ।   हम हैं बालक शरण तुम्हारे, हम अ...