Followers

Wednesday, July 8, 2020

करते हैं शिव आराधना (कविता)

#BnmRachnaWorld
#poemonLordShiva


















करते हैं शिव -आराधना

आशुतोष को अर्घ्य चढ़ाएं,
गंगाजल भर कांवर लाएं।
शिव सुनेंगे हमारी प्रार्थना।
करते है शिव -आराधना।

शिव जी, भोले नाथ हमारे,
चन्द्रमौलि भक्तों के प्यारे।
अर्पण चरणों में अर्चना।
करते हैं शिव - आराधना।

भक्तों की है भीड़ लगी,
नीलकंठ में लगन जगी।
पूर्ण हो हमारी साधना।
करते है शिव - आराधना।

सेनानी तुझमें दृढ़ता हो,
शस्त्रों में मारक - क्षमता हो।
तोपों से करें सिंह-गर्जना।
करते हैं शिव - आराधना।

महेश सुनो विनती मोरी,
इच्छा मेरी कर दो पूरी।
समूल नष्ट हो कोरोना।
करते हैं शिव - आराधना।
©ब्रजेन्द्रनाथ 

10 comments:

Meena Bhardwaj said...

सादर नमस्कार,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार
(10-07-2020) को
"बातें–हँसी में धुली हुईं" (चर्चा अंक-3758)
पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है ।

"मीना भारद्वाज"

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

सभी पर इनकी कृपा बनी रहे

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीया, मीना भारद्वाज जी, मेरी इस रचना को चर्चा अंक 3758 में चर्चा के लिए चयनित करने के लिए हृदय तल से आभार!--ब्रजेन्द्रनाथ

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीय गगन शर्मा जी, भोलेनाथ शिव जी पर लिखी मेरी रचना की सराहना के लिए हार्दिक आभार!--ब्रजेन्द्रनाथ

Rakesh said...

बम बम भोले

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीय, नमस्ते ! उत्साहवर्धन के लिए ह्रदय तल से आभार ! --ब्रजेन्द्र नाथ

Onkar said...

बहुत बढ़िया

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीय ओंकार जी, भोले नाथ के लिए समर्पित मेरी रचना पर आपके सकारात्मक और उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार ! --ब्रजेन्द्र नाथ

अनीता सैनी said...

भक्ति भाव से ओतप्रोत लाजबाव सृजन.
सादर

Marmagya - know the inner self said...

आदरणीया अनिता सैनी जी, मेरी रचना की सराहना के लिए हृदय तल से आभार!--ब्रजेन्द्रनाथ

माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld #Durgamakavita #दुर्गामाँकविता माता हमको वर दे   माता हमको वर दे । नयी ऊर्जा से भर दे ।   हम हैं बालक शरण तुम्हारे, हम अ...