Followers

Thursday, June 25, 2020

इरादों को जगाता हूँ (कविता)

#BnmRachnaWorld
#poemonlife'sphilosophy
















इरादों को जगाता हूँ

जिंदगी की पलकों पर सपने सजाता हूँ।
यादों को सुलाकर, इरादों को जगाता हूँ।

उन सायों के पीछे, छोड़ आया था जिन्हें,
उनके हाथों की छुवन, हंसकर मिटाता हूँ|

वक्त तो अनसुलझी रेशों का घेरा है यहाँ,
उन्हीं रेशों से जिंदगी की राहें सजाता हूँ |

एक पेड़ जिसपर पखेरू सो रहे थे रात भर,
उस छाँव में हर दोपहर मैं भी सो आता हूँ।

सीधे सच कहने से मैंने किनारा कर लिया,
अब झूठ से संवादों का सिलसिला चलाता हूँ|

शाहंशाह का है महल दरिया के किनारे पर,
वहाँ गुम झोपड़ियों की फरियादे सुनाता हूँ। 

एक नदी जो बहती जा रही छल - छल कर,
उसे समन्दर तक पहुँचने की कहानी बताता हूँ।

---ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र

No comments:

प्रतिलिपि क्रिएटर्स अवार्ड

  परमस्नेही मेरे वृहत परिवार के साहित्य मनीषियों, मुझे आपसे साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कल 13 अगस्त 25 को भारतीय रजिस्टर्ड डाक द्...