Followers

Saturday, August 11, 2018

अमेरिका डायरी ता: 12-07-2018, इर्वाइन यु एस ए ंंमें 9वां दिन(Day 9 )

#BnmRachnaWorld
#americatourdiary


12-07-2018 , इर्वाईन, यु एस ए में 9वां दिन(Day 9 in U S A)
मित्रों, आज मैं अमेरिका में मनोरंजन ब्यवसाय से केन्द्र "हॉलीवुड" के अस्तित्व में आने के इतिहास पर दृष्टिपात करेंगे। हॉलीवुड (Hollywood) कैलिफोर्निया यु एस ए के पश्चिमी क्षेत्र में लॉस एंजिल्स के पास बसा हुआ है। यह एक सघन आबादी वाला वाला क्षेत्र यु एस ए के फिल्म उद्योग का गृह शहर है। यहाँ फिल्म उद्योग से सम्बन्धित कई फिल्म स्टुडियो स्थित हैं।
इसके इतिहास के बारे में पड़ताल करने पर पता चलता है कि यह 1853 और उसके पहले यह जगह मैक्सिकन नोपल कैक्टस(Maxican Nopal Cactus) से भरा हुआ था। 1870 तक यहाँ आकर बसे स्पैनिशों और चीनियों में से कृषि कार्य करने वाली प्रजाति विकसित हुई। यह क्षेत्र Cahuenga Valley जो Santa Monica Mountains के ठीक उत्तर में स्थित है, के नाम से जाना गया।
हॉलीवुड नाम कैसे पड़ा, इसकी एक दिलचस्प कहानी है। H J Whitley जिन्हें हॉलीवुड के पिता और संस्थापक के रूप में जाना जाता है, उनकी 1886 की डायरी में एक वाकया दर्ज था। वे लिखते हैं, " मैं आज अपनी पत्नी के साथ इस पहाड़ पर honeymoon (मधुयामिनी) मनाने आया हूँ। उपर से पूरी घाटी निहारते हुये अच्छा लग रहा है। मैंने एक wagon में लकड़ी ले जाते हुये चीनी से पूछा, 'क्या कर रहे हो?' उसने अपनी टूटी फूटी अन्ग्रेजी में कहा, ' I holly - wood ' उसके कहने मतलब है, 'मैं wood को haul यानि ले जा रहा हूँ।' यहीं से मुझे इस शहर का नाम मिल गया और मै इसे Hollywood नाम से सम्बोधित करने लगा।" शायद उसने सोचा होगा कि Holly से England, जिस देश से वह आया है, उसका बोध होता है और wood से Scotland का जहाँ उसकी जड़ें थी।
उसने वहीं पर करीब 480 एकड़ ranch की जमीन E C Hurd के साथ मिलकर खरीदी। उन्होंने आपस में मिलकर एक समझौता किया उस पूरे रैंच की एक कीमत तय की। अपनी योजना को उन्होने Los Angles Times के प्रकाशक General Harrison Gray Otis और उस क्षेत्र के ब्यवसायी Ivar Weid को बतायी। Dacida Wilcox जो Ivar Weid की पडोसी थी उस योजना की जानकारी अपने पति Wilcox को दी। उसने ये भी बताया कि Hollywood Canyon (Now Lake Hollywood) के लिये Hollywood नाम का प्रयोग शुरु हो गया था। Wilcox ने उस क्षेत्र में 120 एकड़ जमीन खरीद ली। इस प्रॉपर्टी का उसने Los Angles County के जमीन के दस्तावेज के नक्शे में Hollywood नाम से दर्ज करवा लिया। इसतरह hollywood अस्तित्व में आया।
उससमय 1990 में LA (Los Angles) इससे 10 मील दूर, पूर्व में स्थित था। LA और Hollywood के बीच Vineyards, barley fields, और citrus grooves फैले हुये थे। इस दस मील को तय करने में घोड़े से दो घन्टे लगते थे। फलदायी Citrus fruits के store को अस्तबल में परिवर्तित कर घोड़ों को रखने की ब्यवस्था हुई। इन्हीं घोड़ों को यातायात के साधन के रूप में उपयोग किया जाने लगा।
क्रमशः

4 comments:

रेणु said...

आदरणीय सर --सादर प्रणाम | यूँ तो पहले भी एक बार आपके ब्लॉग पर आई थी पर आज बड़े ध्यान से देख पायी | अत्यंत सुंदर है आपका ब्लॉग और बहुत ही सार्थकविषय - सामग्री है यहाँ | खेद है कि पिछ्ला समय नितांत दौड-भाग का ही रहा |अपने ब्लॉग पर भी आगे दौड़ पीछे चौद वाला काम रहा | आपके ब्लॉग पर मैं चाहकर भी आ न सकी | पर आज ये सौभाग्य मिला | आपका लेखन बहुत ही पारदर्शी और भावनात्मकता से भरपूर है | आपने अमेरिका यात्रा को बहुत ही मेहनत से शब्दों में संजोया है | पहले तो कहूंगी आप बहुत ही भाग्यशाली हैं जो पुत्र के कारण एक दूसरे देश की यात्रा कर पाए| ये आपके दिए संस्कारों और शिक्षा की विजय श्री है | आपको ये यात्रा मुबारक हो |कुछ दिन बाद एक एक पोस्ट को दुबारा पढ़ लिखूंगी | साथ में आपकी दोनों पुस्तकों की समीक्षा भी | सपरिवार आपकी कुशलता की कामना करती हूँ | सादर नमन |

रेणु said...
This comment has been removed by the author.
रेणु said...
This comment has been removed by a blog administrator.
रेणु said...

आदरणीय सर कृपया मेरे पहले वाली टिप्पणी मिटादें | उसमे टंकण अशुद्धि हो आगयी है मुझसे मिट नही रही |

माता हमको वर दे (कविता)

 #BnmRachnaWorld #Durgamakavita #दुर्गामाँकविता माता हमको वर दे   माता हमको वर दे । नयी ऊर्जा से भर दे ।   हम हैं बालक शरण तुम्हारे, हम अ...